बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवरतन पुर चट्टी पर शनिवार की रात चोरों ने एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा सारा सामान सहित नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया
। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी दीपक रावत पुत्र सुबाष रावत नवरत्तनपुर चट्टी पर नरहनी वाले रोड पर गुमटी में मोबाईल एसेसरीज की दुकान है ,शनिवार की रात को गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा
(बैटरी,ईनवेटर) स्प्टेलाइजर,बूफर(साउड बोकश),हेडफोन,माबाईल की बैटरी,मोबाईल चार्जर,एक रिपेयरिंग करके रखा हुआ एक मोबाइल,मोबाइल का एसेसरीज व कुछ नगद रुपये भी चोरी कर लिया गया है। मामले को सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है ।
रिपोर्ट:- रजनीश कुमार
0 Comments