Ticker

6/recent/ticker-posts

सावन के दूसरे सोमवारी पर भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान भोले को चढ़ाया जल


By. रजनीश कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया।सोमवार 13 जुलाई को सावन का दूसरे सोमवार के अवसर पर शिव भक्त सुबह होते ही भोले नाथ की अराधना में जुट गए तथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का पहला सोमवार व्यक्ति को उसकी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है।
जबकि दूसरा सोमवार बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करता है। माना जाता है कि सावन के दूसरे सोमवार को शिव को भांग, धतूरा और शहद चढ़ाने से व्यक्ति को अच्छी सेहत का वरदान मिलता है और भोलेनाथ व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।

इसी क्रम में नगर के मोहल्ला डोमनपुरा स्थित है श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर में। सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों का आना जाना लगा रहा। जिसमें महिलाएं तथा कन्याओं नें भगवान भोले शंकर के दरबार में हाजिरी लगाई। तथा जल भी चढ़ाया।

(दूसरे सोमवारी पर श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतरीन नमूना देखने को मिला)

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महंत महेंद्र दास तिवारी ने बताया कि सावन के इस दूसरी सोमवारी के अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है तथा लोगों को आपसी दूरी बनाए रखने के लिए। निर्धारित दूरी पर गोला भी बना दिया गया है जिसमें लोग अपने अपने नंबर आने का इंतजार करके भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाते जा रहे हैं।
इस दौरान पूरा मंदिर का प्रांगण भक्ति में वातावरण से भाव विभोर रहा।

Post a Comment

0 Comments