सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में गुरुवार को देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई,जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मारपीट में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दिया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
गुरुवार की देर शाम बबलू साहनी (20 वर्ष) पुत्र अशोक साहनी, अविनाश (18 वर्ष) पुत्र अशोक साहनी की गांव के ही मोहम्मद कैफ (18 वर्ष) पुत्र एखलाक व कैफ (19 वर्ष) पुत्र मकसूद अहमद से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गया । जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान एक पक्ष से इंद्रावती (45 वर्ष) पति अशोक साहनी, श्रीनिवास (20 वर्ष) पिता अच्छेलाल भी दौड़कर कर आ गए। मारपीट के दौरान बबलू, अविनाश, इंद्रावती व श्रीनिवास चोटिल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग कर घटना के बारे में सिकन्दरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान शान्तिब्यवस्था बनाये रखने हेतु एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0 Comments