Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय से चोरों ने बैटरी व इन्वर्टर पर किया हाथ साफ

By. नुरुलहोदा खान

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में माता केसरी देवी दयाशंकर प्रजापति जनजातीय शिक्षण संस्थान में चोरों ने शनिवार की रात्रि ताला तोड़कर विद्यालय में रखा इनवर्टर ,बैटरी व पंखे खोल ले गए । इसकी जानकारी सुबह जब गांव के लोग टहलने गए तो विद्यालय का ताला टूटा देखकर  विद्यालय के प्रबंधक दयाशंकर प्रजापति को सूचित किया । विद्यालय पर पहुंचे प्रबन्धक ने जब विद्यालय का दरवाजा खोलकर देखा तो विद्यालय में रखा सारा सामान गायब था । उन्होंने इसकी सूचना तत्काल  स्थानीय पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई ।

Post a Comment

0 Comments