रेवती,बलिया।स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग के पचरूखियां मोड़ पर सोमवार की देर सायं बुलौरो से धक्का लगने से बाईक सवार भाई बहन घायल हो गए अप्पू पाल 22 वर्षीय अपनी बहन प्रिया पाल 20 वर्षीय निवासी गांव श्रीनगर के साथ सोमवार की देर सायं बाईक से बलिया जा रहा था।पचरूखियां मोड़ के पास रेवती से बैरिया जा रही बुलौरो से धक्का लगने से दोनों बाईक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गये।मौके पर मौजूद आस पास के लोगों ने दोनों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते दोनों को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
0 Comments