Ticker

6/recent/ticker-posts

मनाई गई स्वर्गीय सुमेर नाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि




पूर ,बलिया।- प्रखर समाजसेवी,धर्म निष्ठ, कर्तव्य परायण सदैव दिन हिन की सेवा में तल्लीन रहने वाले एकइल  गांव निवासी स्वर्गीय  सुमेर नाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें परिवार जन सहित गाँव के प्रबुद्ध  लोगों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

वही शिक्षाविद एवं बेसिक शिक्षा परिषद के ए बी आर सी  अरुण कुमार सिंह ने कहां सुमेर नाथ सिंह जी के चले जाने से हमारे गांव को अपूरणीय क्षति हुई, जिसकी कभी पूर्ति नहीं की जा सकती। वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे तथा सदेव दीन हिन की सेवा में समर्पित रहते थे ।यहाँ तक की वृद्ध होने के बाद भी अपनी लाठी लेकर के गांव के किसी मामले में अपना सुझाव या सहयोग देते थे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से समाजसेवी बृजेश सिंह,लाल मोहन सिंह(शिक्षाविद), मानवेंद्र सिंह( प्रवक्ता )राम श्रृंगार सिंह ,समाज सेवी मनोज यादव, सुशील कुमार यादव (शिक्षक),सिटू दादा (शिक्षक),रामविलास यादव (शिक्षक), चंद्रभान सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।।

रिपोर्ट:-नवीन सिंह

Post a Comment

0 Comments