सिकन्दरपुर, बलिया।ट्यूबवेल के पास पेड़ के नीचे खड़े 50 वर्षीय वृद्ध अकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया जिसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
रविवार की सुबह हो रही झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरनें से खेजुरी थाना क्षेत्र के भोज छपरा गांव निवासी रामचन्द्र यादव 60 पुत्र स्व० राम सिंगार यादव बुरी तरह से झुलस गए ।
प्राप्त सूचना के अनुसार वह आज सुबह को गांव स्थित खेत पर गए हुए थे कि एका एक बारिश होनें के कारण, ट्यूबवेल के पास पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, कि अचानक तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
तथा वहीं जमीन पर गिर पड़े सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन फानन में उन्हें अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक नें प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments