बदहवास होकर पीड़ित रोने लगा थोड़ी देर बाद भारी भीड़ लग गई इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जिंदा पुर गांव निवासी मकबूल खान बुधवार की दोपहर सेंट्रल बैंक सिकन्दरपुर से अपने खाता संख्या 2142 751 199 से 50 हजार रुपया निकाल कर झोले में रखकर बाहर निकलकर आ रहे थे इसी दौरान उच्च को ने उनके झूले को ब्लेड से काट दिया और पैसा निकाल लिया जब पीड़ित बैंक से नीचे उतरा तो अपने झोले को चेक किया जब पैसा नहीं मिला तो वह रोने चिल्लाने लगा। जब कुछ लोगों ने यह बात बैंक कर्मचारियों से बताने की कोशिश किया तो वह टालमटोल करने लगे इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो आए दिन बैंकों में उच्चको का आना जाना लगा रहता है। और उचक्के आसानी से इसी तरह लोगों के कमाई का पैसा उड़ाते रहते हैं और बैंक के कर्मचारी चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं।
By. नुरुलहोदा खान
0 Comments