इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रदेश ने जो विकास विगत 5 सालों में किया वह अब किसी भी सरकार में नहीं हो सकता।
कहां की 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ,उन्होंने अखिलेश यादव के इस 47 वें जन्मदिन पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव तक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने sdm सिकन्दरपुर के खिलाफ विगत 29 जुलाई को दिए गए धरना प्रदर्शन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहां की इस एस डी एम के खिलाफ दिए गए धरना की आम लोगों द्वारा जमकर सराहना हो रही है। कहा कि विपक्ष के तथा सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता भी इस धरने की सराहना कर रहे हैं। कहा कि धरना देने पर हम लोगों के ऊपर मुकदमा कर दिया गया है। परंतु समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुकदमों से नहीं डरते।
इस दौरान सोमेंद्र रायपुर, डॉक्टर मदन राय, रामजी यादव,भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, शिवजी यादव त्यागी, मुन्नी लाल यादव, राहुल राय,वीर बहादुर वर्मा, त्रिलोकी यादव, सी पी यादव,बब्लू सिंह,मनोज यादव,राजकुमार यादव,हृदय यादव,आनन्द मोहन सिंह,राजीव तिवारी,संजय यादव, कमलेश यादव, हरिंदर पासवान, खुर्शीद आलम, नुरुल हसन,तारीक अज़ीज, अमित कुमार, उबैदुल्लाह खान,इमरान खन्ना, मनोहर मिश्रा, महेश राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
0 Comments