Ticker

6/recent/ticker-posts

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित-इन्द्राज


बलिया। जनपद के सभी कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि खरीफ सत्र 2020-21 हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है। अब यदि किसान क्रेडिट कार्ड से फसली ऋण लेने वाले कृषक फसल बीमा का प्रीमियम नहीं देना चाहते हैं तो वे 24 जुलाई तक अपनी बैंक शाखा को लिखित रूप से अवश्य अवगत करा दें, अन्यथा बैंक द्वारा फसल बीमा हेतु प्रीमियम की धनराशि की कटौती कर ली जाएगी। गैर केसीसी धारक कृषक जो फसली ऋण नहीं लेते हैं, स्वैच्छिक आधार पर निकटतम बैंक शाखा, कॉमन सर्विस सेंटर से अपनी फसल का बीमा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments