Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस के हत्थे चढ़ा पच्चीस हजार का इनामी अभियुक्त, एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में हल्दी पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई।

 हल्दी पुलिस ने मु0अ0सं0 56/20 धारा 395/412 आईपीसी थाना हल्दी जनपद बलिया से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  उसके पास से एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर व डकैती का 2070 रु नकद बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हल्दी पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 25000/ रुपया का ईनाम घोषित अपराधी जो गंगापुर दीयर में हुयी डकैती में शामिल था, वह व्यक्ति हुकुम छपरा काली मंदिर के पास बैठा है। जो कहीं जाने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के द्वारा बताये हुये स्थान पर थानाध्यक्ष हल्दी मय हमराह के साथ जब मौके पर पहुंचे तो वह व्यक्ति पुलिसवालों को देखकर गंगा किनारे की तरफ भागने लगा जिसको हल्दी पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुन्ना यादव पुत्र कामता यादव निवासी सैया का डेरा थाना साहपुरा जिला भोजपुर(आरा) बिहार बताया। जब अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से मुकदमें से संबंधित 2070 रुपये नगद तथा एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 7/8.06.2020 को गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों के साथ हुई लूट में मे भी शामिल था, जिसमें पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000/ रुपया के इनाम की घोषणा की गयी थी।

अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र व कारतूस के बरामदगी पर थाना स्थानीय पर मुन्ना यादव उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 73/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चालान न्यायालय किया जा रहा है विवेचना प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments