Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई कोर्ट के निर्देश पर सचिव ने किया एल-1 अस्पतालों का निरीक्षण



बलिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर एवं जिला जज गजेन्द्र कुमार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने मंगलवार को एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेफना एवं शान्ती हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर मझौली का निरिक्षण किया गया। 
निरीक्षण में नोडल अधिकारी डॉ हरिनंदन प्रसाद के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी गई। बताया गया बसंतपुर में 41, फेफना बलिया में- 7, शान्ती हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर मझौली में- 40 मरीज है। मेडिकल यूनिट टीम बसंतपुर में 25, फेफना में 23, मझौली में 23 टीम लगायी गयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि अस्पतालों में खान-पान, साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर है। एंटी जिन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है उक्त कीट के माध्यम से पूर्व में लगभग ढाई हजार व्यक्तियों का टेस्ट किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments