सिकन्दरपुर,बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर के छात्र नेताओं ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव के नेतृत्व में सोमवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, के नाम ज्ञापन उनकी गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी को दिया तथा निजी विद्यालयों में लिए जा रहे 3 माह का फीस माफ कराने की अपील किया। ज्ञापन में बताया की कोविड -19 महामारी संकट के कारण आई भुखमरी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बावजूद निजी विद्यालय अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से फीस के लिए दबाव बना रहे हैं जिसके कारण छात्रों एवं अभिभावकों में भय व दहशत व्याप्त है।
जबकि यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र का है और ज्यादातर लोग खेती किसानी करके अपने बच्चों को पढ़ाते हैं इस आपदा में वह घर का खर्च भी मुश्किल से चला पा रहे हैं इसलिए फीस माफ कराया जाना अति आवश्यक है। इस दौरान रजनीश यादव कमलेश यादव बृजेश यादव शेलेन्द्र न्यूटन सुमन तिवारी मनोज यादव प्रिंस यादव अंकित पासवान अजीत पासवान सन्नी अशोक विशाल आदि मौजूद थे।
0 Comments