वाराणसी से कैमरामैन संतोष श्रीवास्तव के साथ
,ब्यूरो चीफ पंकज सिंह की खास रिपोर्ट
वाराणसी, उत्तर प्रदेश। प्रदेश।ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के आवाहन पर होने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत ,डीरेका में डीएलडब्ल्यू मैंस यूनियन के नेतृत्व में डीरेका कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
डीरेका के विभिन्न विभागों कॉलोनी ऑफिस, प्रशासन भवन, डिजाइन आफिस एवं कारखाने के अन्दर कर्मचारी सुबह से ही बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस का समर्थन किया उपरोक्त विरोध भारत सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए जिस प्रकार से फ्रिज किया गया और उस पर जुलाई 2021 तक रोक लगाने का काम किया है।
वहीं दूसरी ओर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज का विवरण देते हुए रेलवे के निजीकरण की बात कही है इसको लेकर समस्त केंद्रीय कर्मचारियों समेत डीरेका कर्मियों में भारी आक्रोश है इसी कड़ी में न्यू पेंशन स्कीम को भी वापस लेने की मांग की गई।
इस अवसर डीएलडब्लू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा की बड़े आश्चर्य की बात है ,एक तरफ तो भारत सरकार द्वारा देश की जनता के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया जाता है।
वही दूसरी ओर उन्हीं पैकेज के पैसों का इस्तेमाल कर सरकारी संस्थाओं को बेचने की बात की जा रही है ।एक तरफ जहां कर्मचारियों ने इस कोबिड 19 के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अपने 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला वार्षिक महंगाई भत्ता को जुलाई 2021 तक रोकने का, जिस प्रकार से तानाशाही फरमान सुनाया है, उसे कर्मचारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अजीमुल हक, रवि नारायण सिंह, अरविंद प्रधान ,त्रिलोकी नाथ सिंह, संजय कुमार मिश्रा ,अमित कुमार सिन्हा, शिवबालक, रूपेश सिन्हा ,अविनाश पाठक ,आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह भंडारी, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव राजेश कुमार सिंह ,मनीष पांडे, प्रिंस कुमार ,भरत कुमार समेत अलग-अलग विभागों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस पूरे कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह थी की सभी यूनियन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को काला फीता वितरित किए।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव
महामंत्री,डीएलडब्लू,मेंसयूनियन
संबद्ध :ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन
0 Comments