Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रक के धक्के से टेंपो सवार आधा दर्जन घायल।


रिपोर्ट:-रजनीश कुमार
नवानगर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर करमौता चट्टी के समीप (विधायक आवास के समीप) खड़े टैंपू में पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया  जिससे उस पर सवार! आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से 2 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।



 मंगलवार की दोपहर को बेल्थरा मार्ग पर करमौता चट्टी के समीप (विधायक आवास के समीप) सवारियों से भरे खड़े टैंपू को बेल्थरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे उस पर सवार,शिव जी वर्मा 30 पुत्र भृगुनाथ  वर्मा निवासी मोहल्ला बड्ढा कस्बा सिकन्दरपुर,
गंगाजली देवी 45 पत्नी झंडुल राजभर पम्मा पुर,
रीमा राजभर  25 पुत्री जय प्रसाद निवासी नवरत्न पुर,बुधिया देवी 55  पत्नी जय प्रसाद निवासी नवरत्न पुर,सोनु 30 पुत्र राम ईश्वर ग्राम रुद्रवार,वसीम शेख 24 पुत्र सलाउद्दीन निवासी बालुपुर रोड सिकन्दरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जुटे। स्थानीय लोगों ने। सभी घायलों को। निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जबकि ट्रक सवार। ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया।

खबर लिखे जाने तक रीमा राजभर 25 व सोनु 30 को प्राथमिक उपचार के बाद। डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाकी लोगों  का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments