रसड़ा से मोहम्मद आरिफ अंसारी की रिपोर्ट
रसड़ा(बलिया)। समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मोती लाल यादव को पत्रक सौप कर कोविड 19 महामारी के चलते निजी विद्यालयों का शिक्षा शुल्क माफ करने की मांग किया।
समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव अभय सिंह रिंकू ने पत्रक सौप कर मांग किया की आज भारत समेत पूरा विश्व कोविड 19 महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस महामारी में प्रत्येक परिवार के रोजगार ठप होने से रोजी रोटी पर संकट छा गया है।
स्कूल के वच्चो का पठन पाठन भी ठप है फिर भी स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षा शुल्क के लिये अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। आर्थिक संकट को देखते हुये प्रत्येक निजी विद्यालयों को अप्रैल मई जून तीन माह का शिक्षा शुल्क माफ करने का आदेश दे।
इस मौके पर ललित सिंह विट्टू, समशेद अली, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार गिरी, सौरभ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments