By. नुरुलहोदा खान,रजनीश कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के संडवापुर चट्टी के समीप गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जा रहे वन दरोगा की बाइक सड़क किनारे बारिस के बजह से फिसल गई जिससे वन दरोगा बाइक सहित मुख्य सड़क पर गिर गए इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिजन शव को लेकर सिकन्दरपुर चले आए जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिश्चचक गांव निवासी राकेश मिश्रा उम्र 42 वर्ष वन दरोगा के पद पर सिकन्दरपुर में ही तैनात हैं गुरुवार की सुबह वह गौरा मदनपुरा में वन विभाग की होने वाली जमीन की पैमाइश के लिए बाइक से जा रहे थे अभी वह संडवापुर चट्टी के समीप पहुंचे थे कि इसी दौरान उनकी अपाचे बाइक बारिश के कारण फिसल गई जिससे वह मुख्य सड़क पर ही गिर गए तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। घटना के आसपास मौजूद लोगों ने घायल वन दरोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिजन शव को लेकर सिकन्दरपुर आ गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।
0 Comments