Ticker

6/recent/ticker-posts

योगीनाथ इंटर कालेज जमुई का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत


सिकन्दरपुर, बलिया।हाई स्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ जिससे कि बच्चों  में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही योगी नाथ इंटर कॉलेज जमुई बलिया के सत प्रतिशत छात्रों ने अंक प्राप्त किये। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वजीत तिवारी ने बच्चों  के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं हाई स्कूल में साक्षी राय पुत्री सुनील कुमार राय ने 82% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर वही रिया पुत्री प्रेमचंद ने 78 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान  तथा जागृति शर्मा उत्तरी बब्बन शर्मा ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी तरह विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र भी शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए शबाना पुत्री इकबाल ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आई व सानिया पुत्री नसीम ने 80% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा प्रियंका शर्मा पुत्री सत्य शर्मा ने 75  प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 इसी तरह विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के नाम को रोशन करने का काम किया है  इस खुशी पर विद्यालय के सभी अध्यापक मिलकर बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर प्रधानचार्य सुनील शर्मा , मन्यकेश्वर प्रसाद,सौरभ मिश्रा,निकेश राय, इमरान खान, शिवम पाठक,सरबजीत प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments