Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया●एस के इंटरमीडिएट कालेज संवरा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत;इण्टर मे पदमा गुप्ता टॉपर तो हाई स्कूल मे मनु चौहान स्कूल रहे प्रथम


 चिलकहर (बलिया) हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षा परिणाम देख उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के चेहरे जहाँ प्रफुल्लित थे वहीं अनुत्तीर्ण छात्रो के चेहरे पर मायूसी स्पष्ट दीख रही थी।रसडा तहसील अन्तर्गत एस के इंटरमीडिएट कालेज संवरा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिससे अध्यापक एवं छात्र छात्राओ के साथ प्रबंध तंत्र भी प्रफुल्लित रहे।

सुनील कुमार इण्टरमीडिएट कालेज संवरा के संचालक एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह-संयोजक संजीव कुमार पाण्डेय ने परीक्षा परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि परिणाम हम लोगो के अनुमान के अनुरूप है उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी हमारे कालेज का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में 81% प्राप्त कर जहाँ मनु चौहान स्कूल मे अव्वल रहे वही इंटरमीडिएट में 83% पाकर पदमा गुप्ता ने स्कूल ने टॉप किया। 

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक श्री सुधीर कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। श्री पांडेय ने परीक्षाफल को शानदार बताते हुए इसे अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का फल है।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि अध्यापकों एवं छात्रों के वर्ष भर के कडे परिश्रम के चलते परीक्षाफल श्रेष्ठ रहा। भविष्य में हम लोग और बेहतर परिणाम के लिए प्रयास करते रहेंगे।विद्यालय के अंग्रेजी के अध्यापक सुरेन्द्र जी ने समस्त विद्यार्थियों को उनके अच्छे परिणाम लाने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी गुरुजनों का पैर छूकर अपने खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

0 Comments