सिकन्दरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव में शुक्रवार की शाम चोरों ने एक मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व छात्र नेता अनुराग कुमार राय उर्फ बंटी राय पुत्र स्वर्गीय ध्रुव नारायण निवासी सिसोटार अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 एए 3544 को अपने दरवाजे पर खड़ी कर सोने चले गए। जब सुबह उठे तो दरवाजे पर अपनी मोटरसाइकिल ना पाकर भौचक्के रह गए। काफी पूछताछ के बाद भी कोई पर्याप्त जानकारी न मिलने के बाद पीड़ित ने सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
इसी क्रम में गुरुवार की शाम को 5 बजे भी अभिनन्दन जनरल स्टोर के बगल से निर्माणधीन एक कटरे के सामनें से अवधेश मोदनवाल पुत्र स्व रामाशंकर प्रसाद निवासी मोहल्ला बड्ढा की मोटर साइकिल (स्प्लेंडर प्लस UP60V9951) कटरे के सामनें से चोर उड़ा ले गए जिसकी लिखित सूचना पीड़ित स्थानीय चौकी पर दे चुका है तथा ऑनलाइन एफ आई आर भी कर चुका है।
बताते चलें कि पूर्व में भी स्थानीय कस्बे से कई मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं ,एक BJP नेता तथा एक दुकार कि सुपर स्पलेंडर चोर उड़ा ले गए थे। वहीं कई बाइक चोरी के मामलों में पुलिस अभीतक बाइक चोरों का पर्दाफाश तक नहीं कर पाई है।
0 Comments