Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगोत्री के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया विद्यालय का परचम हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत


रिपोर्ट:-इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया 27  जून 2020।
गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का हाई  स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शतप्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 वही मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना भी दिया। रिजल्ट निकलते ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पहुंच प्रधानाचार्य व प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता से आशीर्वाद ग्रहण किया। 

हाई स्कूल में आकांक्षा राय पुत्री सत्य प्रकाश राय 89.16% , निक्की मौर्या पुत्री अनिल कुमार मौर्या 86.67%, अमृता वर्मा पुत्री जवाहर प्रसाद वर्मा 85.67%, आदित्य साहनी पुत्र शिवजी साहनी 85%, कृति पांडेय पुत्री कमलेश कुमार पांडेय 84.67% , अभिनव कुमार मौर्य पुत्र संतोष कुमार वर्मा 84.67%, आयुषी गुप्ता पुत्री रमेश प्रसाद गुप्ता 84.17% प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इंटर में अजय कुमार 79.6%, मनीष कुमार 78.8%, राहुल कुमार चौबे 77.6%, रत्नेश चौहान 76.2%, अभिनय खरवार 76%, अन्नू वर्मा 73.8%, आचल राय 73.6%, सुनन्दा यादव 73.4% मुस्कान खातून पुत्री मुख्तार 73.2% पूजा यादव 73% विप्सा 73 % अंक प्राप्त किया। 

विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम होने पर प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक-अध्यापिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में ही विद्यालय परिवार की सफलता होती है उन्होंने उतीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय यथासंभव छात्र छात्राओं के आगे की पढ़ाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करता रहेगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता जी अध्यापक संतोष शर्मा, शौकत अली,अमरजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा,अनुराग, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments