Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में लगी पम्पसेट पर चोरो ने किया हाथ साफ

by:-रजनीश कुमार
(नवानगर,बलिया) पकड़ी थाना क्षेत्र के मगुवापार उर्फ डंकिनगंज मौजा से शुक्रवार की रात्रि में खेत में लगे पम्पसेट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार महुलानपार निवासी श्यामबहादुर सिंह उर्फ बच्चा सिंह का खेत पकड़ी थाना क्षेत्र के मगुवापार उर्फ डंकिनगंज मौजा में पड़ता है जिसमे धान की रोपाई कराने के लिए अपना पम्पसेट ले गए थे शुक्रवार की रात्रि पानी चला कर रात्रि को पम्प खेत मे ही छोड़कर घर आ गए सुबह पुनः पानी चलाने के लिए खेत पहुचे तो पम्पसेट वहां से गायब था ।
 काफी खोजबीन  के बाद भी पम्पसेट का पता नहीं चल पाया

Post a Comment

0 Comments