सिकन्दरपुर राष्ट्रीय सेवा योजना,बलिया के जिला स्तरीय मास्क बैंक का उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ अंशुमाली शर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस,उत्तर प्रदेश एवं डॉ अशोक श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, लखनऊ विशिष्ट अतिथि थे।
समारोह की अध्यक्षता श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर के प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने की। कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मास्क बैंक एवं अनाज बैंक का निर्माण बहुत ही अच्छा एवं अनुकरणीय कार्य है।
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव में मास्क की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। भारतीय परंपरा में समाज हित हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। एनएसएस का जिलास्तरीय मास्क बैंक एवं कपड़ा बैंक इस दिशा में एक अत्यंत सराहनीय कदम है।
उन्होंने स्वयंसेवकों के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ अंशुमाली शर्मा ने कहा कि बलिया जिले में मास्क बैंक की स्थापना समाज सेवा एवं एनएसएस की दृष्टि से एक गौरवशाली पल है।
उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इकाई के द्वारा गोद लिए गए गाँव को मास्क से शत प्रतिशत आच्छादित एवं जागरूक करें। डॉ अशोक श्रोती ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति बहुत ही सराहनीय है। बलिया में मास्क बैंक एवं कपड़ा बैंक की स्थापना कर एनएसएस,बलिया ने समाज सेवा के नए क्षेत्र में प्रवेश किया है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ उदय पासवान ने कहा कि एनएसएस की इस अभिनव पहल एवं कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों के इस अतुलनीय कार्य की जितनी भी प्रसंशा की जाय, वह कम है।
कार्यक्रम का संयोजन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने किया । उन्होंने बताया कि एनएसएस के जिला स्तरीय मास्क बैंक का संयोजक डॉ कृष्ण कुमार सिंह को बनाया गया है। समारोह का आयोजन डॉ कृष्ण कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस,श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर ने किया।
डॉ अनिल कुमार, डॉ विद्यासागर वर्मा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ कृष्ण मोहन सिंह आदि कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ही कुछ स्वयंसेवकों ने भी समारोह में भाग लिया। उद्घाटन समारोह ज़ूम ऍप पर वेबिनार के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में श्री नरहेजी महाविद्यालय,नरही में भी मास्क बैंक एवं कपड़ा बैंक का उद्घाटन हुआ।
0 Comments