जिला कार्यालय पर हुई हनुमानगंज ब्लाक के सपा कार्यकर्ताओ की बैठक
बलिया। समाजवादी पार्टी ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के क्रम में सोमवार को हनुमानगंज ब्लाक के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार घोटालो की सरकार हो गई है। प्रदेश की सभी भर्तियां घोटालो की भेंट जड़ जा रही है। 69 हजार शिक्षक भर्ती हो या ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती की परीक्षा हो, हर जगह भ्रष्टाचार हॉबी है। यहाँ तक कि प्रदेश के एक मंत्री के निजी सचिव पर प्राथमिकी हुआ। बलिया जनपद की बात की जाय तो यहाँ के मंत्री सिर्फ धन उगाही में ब्यस्त है। जनपद के समस्याओ के निराकरण पर उनका कोई ध्यान नही है। सरकारी पार्टी के बड़े नेता और जनप्रतिनिधि आपस मे ही आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे है जिसके कारण बलिया विकास के दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। नगर सहित पूरे जनपद के मुख्य बाजारों में जल जमाव की स्थिति बदसे बदतर हो गई है। लेकिन इस तरफ सरकार के लोगो का कोई ध्यान नही है। कॅरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। इतने बड़े और जनसंख्या वाले जनपद में आज तक सिर्फ 3700 के आसपास ही जांच हेतु सेम्पल लिया गया है जो इस सरकार के इस बीमारी के प्रति गंभीरता को दर्शाने के लिए काफी है। समाजवादी पार्टी जल्द ही जनसमस्याओं को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।
बैठक में बोलते हुए जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा कि कॅरोना महामारी के समय जनता अनेक समस्याओं से परेशान है ऊपर से लगातार डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बृद्धि हो रहा है। नगर के सभी मुख्य मार्ग जल मग्न है। नालियां बजबजा रही है और हमारे नगर क्षेत्र के प्रतिनिधि जो सौभाग्य से मंत्री भी है प्रदेश भर घूम घूम के विकास कार्यो का जायजा ले रहे है जिसपे हसी आ रही है। अन्त में देश के गलवान सरहद पर शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनके शहादत को नमन किया गया। बैठक में पार्टी के ब्लाक कमेटी गठन के लिए सबसे राय विमर्श किया गया तथा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एव विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव को अधिकृत किया कि ये लोग ब्लाक अध्यक्ष का नाम तय कर घोषणा करेंगें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामजी गुप्ता, कुबेर नाथ तिवारी, जमाल आलम, ओम प्रकाश यादव, अजय शंकर यादव, विकेश सिंह सोनू, चितेश्वर यादव, राकेश यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष यादव, गोपाल जी गुप्ता, रामेश्वर यादव, मुरलीधर यादव, अवधेश यादव, रामनाथ वर्मा, विश्वनाथ चौधरी, सिपाही यादव, बड़क यादव, श्रीकांत गिरी, प्रेम साहनी, विजय शंकर यादव, मिंटू खा, विजय शंकर मंगोलपरी, बिदेसी लाल यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अजय यादव और संचालन राजन कनौजिया ने किया।
0 Comments