(सिकन्दरपुर ,बलिया)-मंगलवार की दोपहर को कठौड़ा मार्ग पर पंपापुर में तेज रफ्तार पिकअप के पेड़ से टकराने से, पास में सो रही महिला को जोरदार धक्का लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार पंपापुर निवासी एक महिला अपने घर के पास पेड़ के नीचे सोई हुई थी,की अचानक सिकन्दरपुर की तरफ से कठौड़ा जा रही एक पिकअप ने जिस पर ड्राइवर सहित अन्य 2 लोग और मौजूद थे।
ग्रामीणों के अनुसार वे लोग नशे में थे जिसके कारण उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा हुआ था,तथा वे लोग गाड़ी को डगमगाते हुए चला रहे थे।
जैसे ही वह मठिया गांव के समीप पंपापुर पहुंचे तो उनकी गाड़ी सड़क से नीचे पेड़ के पास सो रही एक महिला में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रहा की महिला के पास एक पेड़ था जिसके कारण गाड़ी पहले पेड़ से फिर महिला में टकराई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव वालों की मदद से उसे तुरंत स्वास्थ समुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
0 Comments