Ticker

6/recent/ticker-posts

खरीद दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल निर्माण के बीच पुल के दो पिलर टेढ़े होने की खबर मीडिया मे आने के बाद- पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने लिया जाएजा





सिकन्दरपुर (बलिया) यूपी और बिहार को जोड़ने वाले खरीद दरौली घाट पर चल रहें निर्माणाधीन पक्का पुल निर्माण के बीच पुल के दो पिलर 6 नंबर व 7 नंबर पिलर टेढ़े होने की खबर मीडिया मे आने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को निर्माणाधीन पक्के पुल का गहनता पूर्ण निरीक्षण किया। 

जिसके बाद मो० रिजवी ने मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट इंजीनियर मृत्युंजय पाण्डेय से खम्भे टेढ़े होने के कारणों के बारें मे स्पस्टीकरण मांगा। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर ने जानकारी देतें हुए बताया कि पिलर नंबर 1 से 10 तक का निर्माण सेतु निगम व 11 नंबर से 19 तक का निर्माण मंगल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कराया जा रहा हैं। 
6 व 7 नंबर के दो पिलर टेढ़े हुए है, जिनका कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया हैं तथा उन पिलरों को सीधा करने की दिशा मे उचित कार्यवाही की जा रही हैं।
निरीक्षण के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब पूर्व मंत्री ने तत्कालीन सरकार व स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश सरकार मे इस पुल के निर्माण की नीव रखी गई थी। लेकिन भाजपा की सरकार मे जनभावनाओं के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

 बताया कि तीन बजट पास होने के बाद भी इस पुल के लिए एक रुपये का भी प्रावधान नहीं हैं। स्थानीय भाजपा विधायक पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहां कि भाजपा विधायक पक्के पुल के निर्माण को लेकर आम जनता के बीच ओछी राजनीति कर रहें हैं। आम जनता को बरगला कर जनता की आंखों मे धुल झोकने का काम कर रहें हैं। 
कहा कि समाजवादी पार्टी जनभावनाओं के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देगी। पक्के पुल निर्माण मे व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ अधिकारियों से बात की जायेगी, जिससे मानकों के अनुरूप पुल का कार्य हो। इस दौरान मुख्य रुप से रामजी यादव, भीष्म चौधरी, चन्द्रमा यादव, अनन्त मिश्रा, खुर्शीद आलम, त्रिलोकी यादव, जैनुद्दीन प्रधान, भीम यादव, वुड्ढ़ा यादव, तनवीर आलम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments