सिकन्दरपुर। एक तरफ प्रदेश सरकार भू माफियाओं के चंगुल से सरकारी जमीन खाली कराने के लिए तमाम दिशा निर्देश जारी कर रही है। वही कुछ अधिकारियों के मनमानी के कारण सरकारी जमीनों पर तेजी से दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
By. नुरुलहोदा खान
ताजा मामला सिकन्दरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा गौरा मदनपुरा में सामने आया है जहां वन विभाग की जमीन गाटा संख्या 670,673 क, रकबा चार एकड़ जमीन मौजा गोरामदनपुरा को भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उस पर पक्का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जानकारी गांव के ही समाजसेवी खड़क बहादुर यादव ने उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर संगम लाल यादव को बुधवार को लिखित रूप से दिया।
जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा पत्रावली का परीक्षण करने के बाद वन विभाग व थाना नगरा को सरकारी जमीन पर कब्जा करने से रोकने का निर्देश जारी किया गया वहीं थानाध्यक्ष नगरा को मोबाइल से भी उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया लेकिन जब समाजसेवी खड़क बहादुर यादव थाना नगरा पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उनकी एक बात नही सुना और उल्टे ही यह कह दिया कि आज के बाद थाने पर दिखाई मत देना नहीं तो सीधा हवालात में डाल दूंगा।
इसकी जानकारी समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को दिया जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने वन विभाग के रेंजर को फोन कर वन विभाग की जमीन पर हो रहे कब्जा को रोकने का निर्देश दिया उपजिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के रेंजर अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिए।
इस दौरान निर्माण कार्य कर रहे गौरा मदनपुरा निवासी सखीचंद, सुभाष पुत्र गण शिवधर ने लिखित रूप से दिया कि जब तक जमीन की पैमाइश नहीं होगी तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं करेंगे।
लिख कर देने के बावजूद भी उनके द्वारा गुरुवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जब इसकी जानकारी समाजसेवी द्वारा वन रेंजर व थानाध्यक्ष नगरा को दिया गया तो उनके द्वारा टालमटोल कर दिया गया। जिसकी शिकायत समाजसेवी द्वारा मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर दोषियों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
0 Comments