By:- नुरुल होदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा की किकोढ़ा में तीन गुमटीओ का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया,समीप के मंदिर का सोलर सेट भी खोल ले गए चोर।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा की किकोढ़ा में शनिवार की रात्रि को नट्वीर बाबा के स्थान पर कमलेश गोंड़ लालजी गोंड़ की किराना दुकान तथा कामेश्वर ठाकुर के मेडिकल स्टोर की गुम्टी का,ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
रविवार की सुबह जब तीनो लोग अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है तथा सारा सामान इधर-उधर तितर-बितर पड़ा है।
तीनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। तथा हजारों रुपए के सामान की चोरी की आशंका जताई है।वहीं दूसरी तरफ समीप के ही। काली मंदिर के सामनें हनुमान मंदिर के गेट पर लगा सोलर सेट भी खोल ले गए चोर।
स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में। चोरी की घटना बराबर होती रहती है।
0 Comments