Ticker

6/recent/ticker-posts

समर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक ने सौंपी इस थाने की जिम्मेवारी।

आज से समर बहादुर सिंह होंगे घोसी थानें के नए कोतवाल!

घोसी,मऊ। समर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के द्वारा कोतवाल घोसी बनाया गया इससे पूर्व मऊ पुलिस लाईन में कार्यरत थे।
कोतवाल समर बहादुर सिंह बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने पर स्पेक्टर क्राईम ब्रांच के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।
बुधवार को उन्होंने घोसी थाने का कार्य भार ग्रहण किया ।

Post a Comment

0 Comments