गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
लॉकडाउन 4 के 81 वें में दिन भी प्रवासी मजदूरों एवं जरूरमंदो को ऑल इंडिया मानव अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शर्मा जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी के निर्देशन में आल इंडिया मानवधिकार संगठन एवं बाबा रैनानाथ निशुल्क सेवा संस्थान द्वारा स्टेशन रोड गोरखपुर पर 300 पैकेट्स पूड़ी सब्जी,बुंदिया,पानी पाउच,आदि दिया गया।
इस कार्यक्रम में मोहित दुबे, शिव चतुर्वेदी, उत्कर्ष मिश्रा, एस एम हुसैन,अमित पटेल, वेद मिश्रा ,हाजी एसके हुसैन ,मो0खालिद,सिट्टू चौधरी,शादाब मोहम्मद हुसैन, रवि मृगवानी, वसीम खान आदि लोगों द्वारा भोजन का वितरण कार्यक्रम किया गया।ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन लगातार इस करोना महामारी में सुरक्षा किट,राशन,फल,भोजन,पानी,चप्पलों आदि का वितरण करते आ रहा है।
जिला अध्यक्ष ने सभी शहर वासियों से सोशियल डिस्टेन्ट का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की विन्रम निवेदन करते हुए कहा आज समाज के हर वर्ग प्रशासन के साथ है।और कोविड 19 के बनाये नियमों का पालन ही एकमात्र विकल्प है। जरूरत होने ही घर से बाहर निकले।अपने मुँह को मास्क,आदि से ढक कर रखें।बार बार हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं।
0 Comments