Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई द्वारा आयोजित किया गया (जागरूकता प्रशिक्षण) संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह।



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के विभिन्न समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा कोरोना योद्धा के रूप में समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया ।


 यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक और राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम एडवोकेट ने दी।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा इस तरह के प्रशिक्षण से लोगों को खुद भी बहुत सारी ऐसी बातें मालूम ही जिसका हमको संज्ञान नहीं था और जिसे हम छोटा समझकर नजरअंदाज कर देते थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संगीत नाटक अकैडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता एक बहुत अहम चीज है और यह न सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी है बल्कि हर सामाजिक आदमी की जिम्मेदारी है जो पढ़ा लिखा है और बुद्धिजीवी वर्ग है वह लोगों को जागरूक करें तो लोग उसकी बात जरूर सुनते उन्होंने बताया कि वह संगीत के माध्यम से पिछले 3 महीने से लोगों को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी व भाई के वरिष्ठ सदस्य शिवेंद्र पांडे ने कार्यक्रम के आयोजक मंडल को बहुत बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए जिससे लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता रहे।

कार्यक्रम के संयोजक और राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने बताया कि न सिर्फ बुद्धिजीवी वर्ग को प्रशिक्षित किया गया बल्कि उसको अपने दायित्वों का एहसास दिलाया गया साथ ही साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एन.ई.रेलवे कांग्रेस के सदस्यों ने जिस तरह से सेवा की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए व कम होगा।

इस अवसर पर हाजी एस.के. हुसैन, आशीष रुंगटा,शीतल प्रसाद गार्ड, राजेश गर्ग, कनक हरि अग्रवाल, अमित तुलस्यान, अमरनाथ जयसवाल, रवि प्रकाश गुप्ता, संजय पांडे,हाजी इब्तेदा हुसैन, सूर्य प्रकाश गुप्ता, मुर्तजा हुसैन रहमानी, नुसरत अतीक, मोहम्मद इमरान, अशफाक हुसैन मेकरानी, डॉक्टर राशिद, डॉक्टर मुस्तफा हुसैन आदि को सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर डॉक्टर के शर्मा, सरदार जसपाल सिंह, मुदस्सिर अहमद, सिराज साहनी, ई.मो. इज्जतुल्लाह, राशिद कलीम अंसारी, फैजान अहमद, मिनहाज सिद्दीकी  आदि उपस्थित रहे।
अंत में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के पूर्वांचल के मीडिया प्रभारी दानिश अब्दुल्लाह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संघ की तरफ से आभार व्यक्त किया।
   

        भावदीय       
  दानिश अब्दुल्लाह*
  पूर्वांचल (मीडिया प्रभारी)
 राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत
संपर्क सूत्र:_9889879246

Post a Comment

0 Comments