पूर,बलिया। वन विभाग व निजी भूमि पर दबंग भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे एवं निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत गौरा मदनपुरा गाँव के निवासी रामाकांत ,खडग बहादुर ,कैलाश, राजेश,तेजबहादुर, हरिंद्र समेत अन्य ग्रामीणों ने लिखा है कि गाँव के आराजी नम्बर 674 रकबा- 254 हेक्टेयर तथा इसी आराजी के बगल में वन विभाग की भूमि आराजी संख्या 673 पर गाँव के ही दबंग सखिचन्द एवं सुबास के द्वारा जबरन अवैध पक्का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व में भी हम लोगो के द्वारा मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
विगत मार्च महीने में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान स्थिति का नाजायज फायदा उठाकर दबंग भू माफियाओं द्वारा जोर शोर से उक्त आराजी संख्या तथा वन विभाग की भूमि पर पक्का मकान का निर्माण कराया जाने लगा ।जिसकी सूचना हम लोगों के द्वारा नगरा थाने को दी गई लेकिन भू माफियाओं से मिलीभगत करके पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की और निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा ।
जिसके उपरांत फिर हम लोगो ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर के यहां गुहार लगाई तो उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल को नोटिस जारी कर 25 जून को उनकी उपस्थिति में राजस्व कर्मियों एवं वन विभाग की देख रेख में उक्त दोनों आराजी संख्या की पैमाइश कराई।
पैमाइश में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण पाने के बाद वह भूमि वन विभाग को मौके पर ही हस्तांतरित कर दी गई।साथ ही शेष भूमि पर निर्माण को तुरंत रोकने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक नगरा को उपजिलाधिकारी के द्वारा दिया गया लेकिन उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी प्रभारी निरीक्षक नगरा उनके आदेश का अनुपालन न करा सके और दबंगो ने पुनः उस भूमि पर त्वरित गति से निर्माण शुरू कर दिया है।
अब दबंगो द्वारा उक्त भूमि पर मकान की ढ़लाई इत्यादि के लिए बांस बल्ली बाधा जा रहा है।हम लोगो को संदेह है कि प्रभारी निरीक्षक नगरा उक्त दबंगो से मिले हुए हैं।इसलिए उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।हम लोगो के द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं डीजीपी ,डीआईजी ,आईजी को पत्र एवं ट्विटर के माध्यम से दे दी है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।अब हम आपकी शरण में हैं हम गरीब लोगों के साथ न्याय करने की कृपा करें ।
रिपोर्ट:- नवीन सिंह
0 Comments