सिकन्दरपुर, बलिया। अज्ञात कारणों से 62 वर्षीय मजदूर की मौत पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खेजुरी थाना क्षेत्र के खोंचा गांव के समीप शनिवार की भोर में टहलने निकले राहगीरों नें जख्मी व मृत अवस्था में एक 62 वर्षीय मजदूर को सड़क पर गिरा हुवा पाया,तथा तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी,स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान सुभाष बिंद 62 पुत्र स्व. द्वारिका बिंद निवासी सोनपुरवा के रूप में की गई।
सूचना पाकर पहुंची खेजुरी पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मृतक सिकंदरपुर में मेहनत मजदूरी का काम किया करता था तथा अपने गांव 2 दिन 3 दिन या हफ्ते दिन पर आता था।
मृतक के शरीर पर काफी सारे चोट के निशान होने के कारण यह आशंका लगाई जा रही है कि, रात को किसी अज्ञात वाहन नें अंधेरे में धक्का मार दिया होगा जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
0 Comments