सिकन्दरपुर, बलिया। वर्तमान समय में पूरे देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का नुकसान ना हो इसके लिए सभी विद्यालययों के द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाने की व्यवस्थाऐं की जा रही है।
इसी क्रम में केडी कान्वेंट स्कूल और सीनियर सेक्शन कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने बताया है कि विद्यालय के दोनों विंग
द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को लाक डाउन का पालन करते हुए घर बैठे ही डिजिटल सोर्स एवं तकनीकी के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई यूट्यूब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को कक्षा वार विषय वार जोड़ दिया गया है।
जिससे उनकी पढ़ाई बाधित न हो और पठन-पाठन मे निरंतरता बनी रहे और उनका पाठ्यक्रम पीछे ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है सभी कक्षाओं की समय सारणी कक्षा वार उपलब्ध करा दी गई है और ऑनलाइन क्लास सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा प्रत्येक विषय के लिए 40 मिनट का कालांश[ पीरियड] दिया गया है।
0 Comments