रेवती। बलिया। घाघरा नदी उस पार सिवान जनपद के रघूनाथपुर प्रखंड मे पंजीवार गांव में एक ही परिवार में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद डीएम व एसपी बलिया के निर्देश पर रेवती पुलिस पूरे एक्शन में आ गई ।
थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने अपने मातहतों के साथ टीएस बंधा के तटवर्ती घाघरा दियरांचल के दतहां, नवकागांव, तिलापुर , झरकटहां , रतीछपरा,भोपालपुर आदि गांवों में थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने लोगों को आगाह किया कि नांव से नदी पार आवा गमन पर रोक लगा दी गई। यदि आप लोगों को कोई अपरिचित ब्यक्ति आते जाते दिखाई देता हैं। तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें। और आप लोग अपने-अपने घरों में ही रहे अन्यास घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।
वही हलका इंचार्ज गजेंद्र राय ने शनिवार को सुबह 6:00 बजे से ही अपने मातहतों के साथ नगर मे चक्रमण कर रहे थे। तभी सुचना मिली कि लाक डाउन में चिन्हित आवश्यक दुकानों के अलावा अतिरिक्त दुकानें भी खुली हुई हैं। सूचना मिलते ही गजेंद्र राय अपने मातहतों के साथ जैसे ही पहुंचे कि रेवती बाजार में अफरा-तफरी का माहौल मच गया गांव देहात से आने वाले ग्राहक जैसे तैसे भाग खड़े हुए।
शनिवार को सुबह लाक डाउन में चिन्हित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावे अतिरिक्त दुकानों के खुलने की सूचना पर एस आई गजेद्र राय के पुलिस टीम के साथ पहुंचते ही हडकंप मच गया । गांव देहात से आने वाले ग्राहक भी जैसे तैसे भाग खड़े हुए । थानाध्यक्ष श्री सिंह ने चेतावनी दी की बिना किसी कारण के बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी । सभी अपने अपने घरों में ही रह कर लाक डाउन का पालन करें ।
By-महेश कुमार
0 Comments