By. आरिफ अंसारी
रसड़ा (बलिया)पूरी दुनिया में फैले ख़तरनाक वायरस कॅरोना के चलते देश मे लॉक डाउन -2 के दौरान आगामी 24 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला मुस्लिम सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण पवित्र रमजानुल मुबारक़ के दृष्टिगत अस्थानिय जमा मस्जिद बाबू इलाही परिसर में मंगलवार को मस्जिद के मोतवल्ली हाजी वकील अहमद अंसारी के नेतृत्व में रसड़ा के इमाम हजरात प्रशासन से रूबरू होकर रसड़ा थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद सर्व प्रथम के लॉक डाउन के दौरान रसड़ा के इमाम हजरात की सहयोग की सराहना कर सभी का सुकरिया अदा कर प्रशासन अस्तर से सदैव यथासंभव अपेक्षित सहयोग का भरोसा जताया !इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एस डी एम रसड़ा मोतीलाल यादव व क्षेत्राधिकारी के पी सिंह ने अपने संदेश में कहा कि देश के लिए घातक कोविड 19 के खिलाफ जंग में पूरी क्षमता से एक जुटता के साथ शासन व प्रशासन के साथ खड़ा होकर सभी चुनौतियों से लड़ कर इस महामारी से मुक्ति पाना हम सभी देशवासियों के कर्तब्य और धर्म भी है।विश्व के हालातों की तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए मुख्यअतिथि सौरभ राय ने कहा कि सरकार द्वारा लॉक डाउन का लिया गया निर्णय राष्ट्रीय और देशवासियों के हित मे है । सभी लोगों से धैर्य के साथ लॉक डाउन व शोशल डिस्टेंस सहित सरकारी आदेशों का पालन करते हुए सभी से शासन व प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस को भरपूर योगदान देने का आग्रह किया।इस अवसर पर सीओ रसड़ा केपी सिंह ने कॅरोना वारस के खतरे से बचाव की चर्चा कर लोगों हर सावधानी बरतने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि अपने जीवन को जोखिम में डाल कर कॅरोना वारस से सभी को मुक्ति दिलाने में लगातार जूझ रहे देश के धर्मवीर योद्धा डॉ ,नर्स,पुलिस व प्रशासनिक अमला के कामो में भरपूर सहयोग प्रदान करने की अपील की ।अंत मे रमजान के बाबत लोगो के याददहानी के लिए मस्जिदों की माइक से ऐलान किये जाने वाले अपील को मस्जिद मुंसफी के सेग्रेटरी हाजी वकील अहमद अंसारी ने पढ़ कर सुनाया जिसमे लॉक डाउन 2 के दौरान रमजानुल मुबारक़ में भी नमाज व तराबीह आदि अपने घरों पर ही पढ़ने तथा हरगिज़ मस्जिदों में ना पहुचने व गरीबों मजदूरों को भरपूर मदद करने की गुजारिश किया गया है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार शैलेष कुमार राजस्व निरिक्षक विक्रम सिंह सीटी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह सबइंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
0 Comments