सिकन्दरपुर, बलिया। नगर पंचायत के सफाई कर्मी के मन मानी से मुख्य गली के इंटरलॉकिंग सड़क के बीच रास्ते पर बह रहा है नाली का गंदा पानी।
आदर्श नगरपंचायत सिकन्दरपुर के मोहल्ला मिल्की स्थित वार्ड नम्बर (9) मे सफाई कर्मी द्वारा ठीक ढंग से साफ सफाई न किए जानें से जल निकासी अवरुद्ध हो गई है।
इससे नाले का गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को है जो वहां से आते जाते समय फिसल कर गिर जा रहे हैं। सफाई कर्मचारी से कहनें पर झगड़े पर उतारू हो जा रहा है। वहीं हल्के का जमादार यह कह कर अपना पल्ला झार ले रहा है कि यह एरिया मेरे कार्य क्षेत्र में नहीं पड़ता है।
पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है।
सभासद कभी भी देखनें तक नहीं आता कि नालियों की क्या स्थिति है।
0 Comments