By-इमरान खान
नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर(बलिया) थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को घाघरा नदी में ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में पांच नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता की सास व कुछ अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले का खुलासा करने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी की भी पहचान कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के मंगलापुर गांव निवासी वीरेंद्र ने अपनी पुत्री सुनीता उम्र 23 वर्ष की शादी 2017 में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी धर्मेन्द्र प्रसाद पुत्र रामनिवास के साथ किया था जिसके बाद धर्मेंद्र का 2 वर्ष का पुत्र दीपक व 6 माह का पुत्र दिव्यांशु है धर्मेन्द्र महाराष्ट्र में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है कुछ दिनों पूर्व सुनीता व उसके ससुराल वालों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई थी जिसकी सूचना सुनीता ने अपने मायके वालों को दिया था लॉक डाउन होने की वजह से उसके मायके वाले सिसोटार गांव नहीं आ पाए लेकिन जब वह मोबाइल से बात करना चाहते थे तो सुनीता का मोबाइल उसकी ननद उठाती थी जिसके बाद उनको कुछ शंका हुआ और वह सिसोटार आए तो सुनीता की सास कहने लगी की वह तो उसी दिन घर से भाग गई है जिसके बाद मायके वालों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना सिकंदरपुर पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के भाई शुभनाथ के तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर पवन कुमार द्वारा की जाने लगी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पता चला कि सुनीता की हत्या के बाद शव को गांव का ही दुल्लम राजभर ₹500 के लालच में ले जाकर घाघरा नदी में 6 अप्रैल को ही घटना के दिन फेंक दिया है। सूत्रों की मानें तो सुनीता की सास का गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था कई बार सुनीता ने इसको देख लिया था इसी को लेकर सुनीता की सास ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनीता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया ताकि प्रेम प्रसंग का मामला राज का राज ही रह जाए लेकिन कहा जाता है कि बुरा काम का बुरा नतीजा होता है और सुनीता ने अपने मायके वालों को कुछ जानकारी इसकी पहले ही दे दिया था अब देखना है कि सुनीता की हत्या में कौन-कौन शामिल है। पुलिस भी मामले का खुलासा करने में तेजी से लगी हुई है।
0 Comments