By. नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि का सराहनीय कदम लॉक डाउन में रोजाना वितरण कर रहे हैं राहत सामग्री।
नगर निवासी व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल इन दिनों गरीब व असहाय लोगो मे लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जो निरंतर जारी है।
उसी के साथ लोगों से फोन द्वारा उनकी समस्याओं का जानकारी लेकर उनके द्वारा खाने पीनें का सामान जरूरतमंद लोगों तक रोजाना पहुंचाया जा रहा है।
उनके इस कार्य से नगर वासियों में बहुत अधिक खुशी है की वह नगर के अध्यक्ष ना होते हुए भी इतना मददगार साबित हो रहे हैं। संजय जयसवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में नगरवासियों का सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। मैं जब चेयरमैन प्रतिनिधि था तब भी यही सेवा भावना मेरे मन में थी और आज भी यही सेवा भावना मेरे मन में रहता है। कहा कि मैं हमेशा नगर वासियों को खुशहाल देखना चाहता हूं, मेरे रहते नगर में कोई भी भूखा सो जाए तो मेरा होना ना होने के बराबर होगा।
0 Comments