Ticker

6/recent/ticker-posts

मुस्कुराएगा इंडिया मुहिम में तीन काउंसलर नियुक्त हुए।

(फोटो,डॉक्टर साहेब दुबे)
By.त्रिलोकी राय 

बलिया। यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के द्वारा 'मुस्कुराएगा इंडिया' मुहिम की संयुक्त रूप से शुरुआत की गई है। इस मुहिम के अंतर्गत जनपद के महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर बनाया गया है।
यह परामर्शदाता कोरोनावायरस कोविड-19 से उपजे मानसिक तनाव की परिस्थितियों में लोगों को मानसिक रूप से संबल प्रदान करने एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से सम्बद्ध महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के तीन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अनिल कुमार ( एसएमटीपीजीकॉलेज, बलिया,7742663839), डॉ कृष्ण कुमार सिंह (एसबीपीजी कॉलेज, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया,9452400911) एवं विद्यासागर ( आरएनसीमहाविद्यालय, सैदपुर, बलिया,9616298229) को 14 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर जूम ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण देकर काउंसलर बनाया गया है।


 इसकी जानकारी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों के मन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं। कई लोग लॉकडाउन के चलते मानसिक उलझन में हैं। इन समस्याओं का इलाज मनोवैज्ञानिक विधि से ही किया जा सकता है। लोग परामर्श हेतु इनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने लोगों से  लॉक डाउन का पालन करने एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की।



Post a Comment

0 Comments