सिकन्दरपुर, बलिया। लॉकडाउन पास के बाद भी सिकन्दरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक समाचार पत्र विक्रेता को रडार पर ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही मीडियाकर्मियो ने सम्बंधित चौकी इंचार्ज से बात की, लेकिन वे टाल-मटोल करते रहे।
बताया जा रहा है कि सिकन्दरपुर में रामू कुमार चौहान समाचार पत्र बांटता है। अधिशासी अधिकारी द्वारा इसे पास दिया गया है। शुक्रवार को भी रामू अखबार बांटने निकला था, तभी ग्लैमर गाड़ी है चौकी इंचार्ज ने 500 रुपये का चालान काट दिया, जबकि रामू ने 'महोदय' को अपना पास भी दिखाया। समाचार पत्र तो गाड़ी पर था ही। इस कार्रवाई से समाचार पत्र विक्रेताओं में नाराजगी है।
0 Comments