Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी ब्राह्मण बन्धुओं अपने घर पर ही भगवान परशुराम की मनाएं जयंती-अभिषेक तिवारी


सिकन्दरपुर,बलिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक तिवारी ने आगामी परशुराम जयंती पर सभी ब्राह्मण बन्धुओं से अपने घर पर ही भगवान परशुराम की जयंती मनाने का आह्वाहन किया है। बताते चलें कि आगामी 26 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती है। 

जिसके शुभ अवसर पर प्रत्येक जिले में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी परशुराम जयंती समारोह का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित है। अतः किसी स्थान पर किसी भी प्रकार का आयोजन निषेध है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है वे सभी ब्राह्मण बन्धुओं से यह अपील करें  कि आगामी 26 अप्रैल को परशुराम जयंती के दिन अपने अपने घरों पर ही भगवान परशुराम जी के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर उनकी पूजा करें तथा परशुराम जयंती मनायें। उन्होंने सभी से यह अनुरोध किया है कि दिन में भगवान परशुराम जी का विधि विधान से पूजा करने के बाद रात में 8 बजकर 21 मिनट पर अपने घरों में सरसों के तेल का 11 दीप प्रजवल्लित करके कम से कम 9 मिनट तक शंख ध्वनि करें तथा भगवान परशुराम जी से इस वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना भी करें।

Post a Comment

0 Comments