By. इमरान खान/नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर (बलिया) रमजान त्यौहार के मद्देनजर सिकन्दरपुर कस्बे के मस्जिद के इमामों की तहसील के सभागार में बैठक कर रमजान में भीड़ इकठ्ठा न करने की अपील की गई ।
शोमवार की दोपहर को हुई इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर संगम लाल यादव ने कहा की वर्तमान समय मे कोरोना वायरस को देखते हुए लॉक डाउन में रमज़ान के महीने में पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करने की अपील किया और कहा कि इस संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करे । जिससे की इस संक्रमण से बचने हेतु हमे लाभ मिल सके ।
इस दौरान चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, ईओ सजंय राव , वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खान,निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव , शेख अहमद अली सजंय भाई , भीष्म यादव, खुर्शीद आलम , नजरुल बारी,इमाम अख्तर, फैजी अंसारी,कारी फिरोज, मौलाना रहमत, मौलाना आजमी आदि लोग शामिल रहे ।
0 Comments