Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन के ग्यारहवें दिन इस थाने की पुलिस नें नागरिकों को पढ़ाया कानून का पाठ




रेवती,बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या में रोजाना हो रहे इजाफा को देखते हुए एक तरफ जहां देश व प्रदेश की सरकारें किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहतीं है।
जिसके तहेत पूरे देश को लाक डाउन करके
उसको कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में कड़ाई से पालन कराने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्थानीय पुलिस ने कई बड़े कदम उठाये है।

इसके लिए लाक डाउन के ग्यारहवें दिन रेवती थाना प्रभारी शैलेश सिंह शनिवार को एक्शन में दिखे उन्होंने नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर चक्रमण किया। वही हलका इंचार्ज गजेंद्र राय अपने मातहतों के साथ रेवती बड़ी बाजार मे व्यर्थ में निकले हुए राहगीरों को रुकवा कर मोटरसाइकिल चेक किया।
अनुपालन में शिथिलता देखते हुए राहगीरों को हलका इंचार्ज ने सख्ती भी किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरूरी कामों के लिए लोग 7 बजे से 10 बजे के बीच ही निकले। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले लाक डाउन का पालन करें पुलिस का सहयोग करें।

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments