Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन चित्रकारी व पोस्टर प्रतियोगिता में इस विद्यालय के बच्चों नें घर बैठे अपनें हुनर को दिखाया

By नुरुलहोदा खान
     इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषय पर विद्यालय की तरफ से ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की तरफ से आयोजित ऑनलाइन चित्रकारी व पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय के बाल चित्रकारों नें अपनें अपनें घरों पर बैठे बैठे ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव हेतु चलाए गए अभियान तथा देश को बचाने में सहयोग कर रहे सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टरों, प्रशासनिक लोगों के संघर्ष को दर्शाता , उम्दा चित्रकारी का बेहतरीन नमूना प्रदर्शित किया।
बच्चों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को वर्गवार निम्न पाया गया,वर्ग- 1- 5 पोस्टर ( आदर्श वर्मा, प्रिया भारद्वाज, डिंपल यादव, आराध्या गुप्ता),वर्ग- 2- 11 पोस्टर (स्नेहा वर्मा, आयुषी,अंकिता गुप्ता,शीला यादव,कृष्णा चौहान,अनन्या गुप्ता, अमित,आकांक्षा शर्मा, अन्नू यादव, सत्यम कुमार गुप्त),वर्ग - 3- 11 पोस्टर (अजीत कुमार यादव, श्रेया गुप्ता,अंकिता वर्मा, रिद्धि तिवारी, उजाला, प्रतिक्षा राय, सारिका यादव, आकांक्षा पाण्डेय)।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें समस्त छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों की जमकर तारीफ की,तथा बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर की जमकर सराहना की। तथा समस्त छात्र छात्राओं को लॉक डाउन का पालन करनें को कहा,तथा साफ सफाई की तरफ विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कराया।














Post a Comment

0 Comments