By.महेश कुमार
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में चिन्हित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के तय सुदा समय 7 से 10 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात दुकानदारों ने आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सुबह 5:00 बजे से ही खोल दे रहे थे।
जिससे लाक डाउन का उलंघन किया जाने लगा। थाना प्रभारी शैलेश सिंह के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय द्वारा सुबह पांच बजे से ही नगर में अपने मातहतों के साथ ऐसे दुकानदारों के साथ लगातार की जा रही सख्ती से पूरे बाजार व नगर में सन्नाटा छा जा रहा है। पुलिस की सख्ती की भनक से नगर के बाहर के लोगों का आना जाना भी कम हो गया हैं थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी है। कि जरूरत मंद लोगों को छोड़कर बिना किसी कारण के बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी।
रेवती पुलिस की भूमिका देव दूत की तरह है।
जहां पूरा विश्व इस समय कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में है। वही पुलिस के जवान अपने घर परिवार से कोसों दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जो कि लोगों में पुलिस की यह परिश्रम देख नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments