By. त्रिलोकी राय
बलिया,बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में शनिवार को कच्ची शराब बेचने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे को गोली मार दी। गोली चलने से गांव में हड़कम्प मच गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरु कर दिया। उधर आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कच्ची शराब बेचने को लेकर लालजी यादव और डब्लू में कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर इसके पहले भी कहासुनी हो चुकी थी । शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लालजी यादव के पेट में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा। गांव में खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ और आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल की माँ की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश देना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में गोली चली है। दो लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई हैं
0 Comments