By. महेश कुमार
रेवती,बलिया। अब तक कोरोना निगेटिव रहने के चलते बलिया वासियो को 20 अप्रैल से लॉक डाउन में छूट मिलने की आशाओ पर आज मऊ में भी मिले कोरोना पॉजिटिव ने पानी फेर दिया।
मऊ में पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही व नोडल अधिकारी (कोरोना)डॉ विपिन जैन ने मऊ सीमा को डबल सील करा दिया है। आज की तारीख में बलिया से सटे जनपदों में से मऊ गाजीपुर के अलावा बिहार के जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण लॉक डाउन में छूट देना अधिकारियों को कही से भी उचित प्रतीत नही हुआ।
और बलिया में छूट देने की बजाय लॉक डाउन को और सख्ती के साथ लागू करने का निर्णय लिया गया। एक तरफ जहां देश व प्रदेश की सरकारें किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहतीं है।
जिसके तहेत पूरे देश को लाक डाउन करके उसको कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में कड़ाई से पालन कराने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रेवती पुलिस ने कई बड़े कदम उठाये है। थाना प्रभारी शैलेश सिंह सोमवार को एक्शन में दिखे उन्होंने नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर चक्रमण किया।
तथा एनाउन्स कर लोगों से अपील किया की आप लोग अपने अपने घरों में ही रहे जो टाइम निर्धारित किया गया है उसी के अंतराल में जरूरत के सामान खरीद ले अन्यथा घर से बाहर ना निकले नहीं तो पुलिस को आप लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। वही हलका इंचार्ज गजेंद्र राय, सूर्यकांत पांडेय, रेवती बस स्टैंड हनुमान मंदिर तिराहे पर अपने मातहतों के साथ दोपहिया वाहनों को व्यर्थ में निकले राहगीरों को रुकवा कर चेक किया।
अनुपालन में शिथिलता देखते हुए राहगीरों को सख्ती भी किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरूरी कामों के लिए लोग 7 बजे से 10 बजे के बीच ही निकले। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले लाक डाउन का पालन करें पुलिस का सहयोग करें।
इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन द्वारा दुपहिया वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की गई जिसमें लाइसेंस, गाड़ी कागज,तीन सवारी, मास्क,हेलमेट आदि कमियां पाए जाने पर 30 गाड़ियों के ई चालान काटे गए।
इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन द्वारा दुपहिया वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की गई जिसमें लाइसेंस, गाड़ी कागज,तीन सवारी, मास्क,हेलमेट आदि कमियां पाए जाने पर 30 गाड़ियों के ई चालान काटे गए।
0 Comments