Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ सिकन्दरपुर पुलिस दिखी एक्टिवमोड में काटा 5 का ई चालान



सिकन्दरपुर, बलिया। महामारी कोरोना वायरस (covid-19) से बचाव व लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ सिकन्दरपुर पुलिस दिखी एक्टिवमोड में उठाए सख्त कदम।
रविवार की दोपहर को एसएचओ सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा तथा चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर
अमरजीत यादव के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिसमें लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे, दुपहिया वाहन स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

इस दौरान दर्जनों गाडियों की जांच की गई जिसमे लाइसेंस ,तीन सवारी,गाड़ी कागज,बिना मास्क के चल रहे 5 वाहनों के ई चालान काटे गए,तथा दोबारा गलती को न दोहराने को कहा गया। एस एच ओ बालमुकुंद मिश्रा नें कहा कि अकारण घर से बाहर न निकलें अन्यथा की स्थिति में कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान लव कुमार,भानु पाण्डेय,अच्छे लाल समेत आदि प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments