रिपोर्ट-महेश कुमार
रेवती। बलिया कोरोना वायरस को लेकर जहाँ लॉक डाउन पार्ट टू चल रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी कोई चूक नही कर रहा है। लेकिन ऐसे में रेवती इलाका के लोगों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत व्याप्त है। बता दें कि बिहार के सिवान जिला में कोरोना संक्रमण के पाजेटिव मरीजों के मिलनें से । घाघरा नदी के उस पार सीवान (बिहार) मे लोग इधर से उधर आने जाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
हालाँकि जिला प्रशासन द्वारा बॉर्डर सील कर दिया गया है। प्रशासन के मेहनत पर पानी न फिर जाय इसके लिए स्थानीय पुलिस दिन रात कोरोना वायरस से बचने के लिये काफी मेहनत कर रही हैं।
इसी क्रम में रेवती नगर क्षेत्र में चिन्हित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के तय सुदा समय 7 से 10 बजे तक को खुले होनें का फायदा उठाते हुए कॉस्मेटिक , रेडीमेंट व कपड़े की दुकानें भी सुबह 6:00 बजे से खुल जा रही थी। जिससे गांव देहात के लोगों द्वारा लाक डाउन का उलंघन किया जाने लगा।
थाना प्रभारी शैलेश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार के दिन एसआई गजेद्र राय द्वारा सुबह पांच बजे से ही नगर में पुलिस टीम के साथ ऐसे दुकानदारों के साथ लगातार की जा रही सख्ती से बेवजह आर हे लोगों पर नकेल लग गई है।
सख्ती देखकर पूरे बाजार व नगर में सन्नाटा छा जा रहा है। पुलिस की सख्ती की भनक से नगर के बाहर के लोगों का आना जाना भी कम हो गया हैं।थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी हैं कि जरूरत मंद लोगों को छोड़कर बिना किसी कारण के बाहर घूमते पाये जाने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, वही एस आई सूर्यकांत पांडेय ने रेवती बस स्टैंड त्रिमुहानी पर आने जाने वाले दो पहिया वाहनों को चेक कर सख्ती किया अन्य घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस में कानूनी कार्रवाई भी की और उन्हें लॉक डाउन का पालन करने को कहा तथा व्यर्थ में घरों से बाहर निकलनें से मना किया।
0 Comments